बढ़ती उमस में बढ़ रहे मरीज, अस्पताल में लग रही भीड़

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी

संग्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ बढ़ गई। अस्पताल का नया व पुराने मरीज की संख्या देखा जाय 350 से अधिक हो गई।इनमें लगभग 50 मरीजों का लैब के तहत विभिन्न प्रकार की जांच की गई।वही 8 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई बिजली दोपहर 12 बजे आई इसके बाद बीस मरीजों का एक्स-रे किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को नयी ओपीडी 275 पंजीकृत की गई और पुराने मरीजों को ओपीडी की तरह देखा गया तो इनकी संख्या 350 हो गई।इनमें 18 मरीज डायरिया बीमारी के थे जिन्हें भर्ती कर ग्लूकोज आदि चढ़ाया गया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र के प्रभारी होने के नाते सुबह ओ पी डी से पहले भर्ती मरीजों से मिलकर उनकी स्थिति देखते हैं उसके बाद प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाएं और बच्चे जन्मे माताओं से मिलकर उनकी देखरेख व खान पान की व्यवस्था देखने के बाद करीब 9 बजे ओपीडी पर बैठता हूं । लेकिन उधर आयुष डॉक्टर यशवंत राव मरीजों को ओपीडी के तहत देखते रहते हैं। उन्होंने बताया की सोमवार को अधिक मरीज की संख्या रहती है इसलिए ओपीडी तब तक चलती है जबतक पंजीकृत का स्वास्थ्य परीक्षण न हो जाए। सोमवार की ओपीडी में फार्मासिस्ट आनंद गुप्ता, लैब टेक्नीशियन वीरेंद्र वर्मा लैब असिस्टेंट मुकेश कुमार, एक्स-रे मशीन आपरेटर मनोज कुमार, वार्ड ब्वाय संजय पाठक सहित स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button