दबंगों को नहीं रहा कानून का डर

विधवा की बैनामे की जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, पुलिस और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार रूदापुर

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

कंधई थाना क्षेत्र के रूदापुर गांव में एक विधवा महिला की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति का निधन 15 वर्ष पूर्व हो चुका है। उनका इकलौता बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। कुछ माह पहले बेटे ने गांव के ही सूरज मिश्रा, उर्मिला मिश्रा और सचिन मिश्रा से रजिस्ट्री के माध्यम से जमीन खरीदी थी। सोमवार की शाम करीब 4 बजे गांव के कुछ लोग, जिनमें पिता-पुत्र भी शामिल थे, हथियारों से लैस होकर पहुंचे और उस जमीन पर जबरन ट्रैक्टर चलवा दिया। जब सावित्री देवी मौके पर पहुंचीं तो आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कंधई थानाध्यक्ष गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button