शनि जयंती एवं ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार पर शरबत वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
शनि देव के जन्मोत्सव एवं ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार के पावन अवसर पर आज उडैयाडीह मोड़ पट्टी में शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार मिश्रा, उमेश पांडे, वीरेंद्र मिश्रा, अंकुर पांडे, शिवम मिश्रा, सागर मिश्रा, कुशल कृष्णा, आचार्य अनुज शुक्ला, एवं मुकेश तिवारी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।समाजसेवा की भावना से प्रेरित इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। परिषद के सदस्यों ने इसे धार्मिक एकता व सेवा भाव का प्रतीक बताया।