टीकाकरण को लेकर अन्तर विभागीय बैठक

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह व खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिवपूजन भारतीया की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर सभागार में नियमित टीकाकरण के क्रियान्वयन को लेकर मासिक बैठक की गई। बैठक के माध्यम से नियमित टीकाकरण अभियान में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। नियमित टीकाकरण में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा विभाग से लेकर है जिसमें आंगनबाड़ी,व परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ लापरवाही की जा रही है ।यह समस्या संग्रामपुर क्षेत्र में सबसे अधिक देखने को मिल रही है। नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने कहा सभी विभाग सहयोग करें जिससे अभियान को सफल बनाया जाय।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज नियमित टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र में टीकाकरण क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए मासिक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में टीकाकरण को फीडबैक लिया गया। जिसमे शिक्षा विभाग का सहयोग न मिलने से अभियान को सफल बनाने में समस्या आ रही है।इस बैठक में राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी भारत वर्मा, महिला बाल विकास विभाग ब्लाक समन्वयक प्रिया मिश्रा, शिक्षा विभाग से ए आर पी अर्जुन शुक्ला, बीपीएम शम्भू नाथ पाण्डेय बीसीपीएम तीर्थराज यादव मौजूद रहे।