धूप में तड़पती बीमार गाय, गौशाला की अव्यवस्था पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

गाँव लहरिया न्यूज़/अमेठी
विकासखंड संग्रामपुर के सरैया कनू गांव स्थित अस्थाई गौशाला में लापरवाही और अव्यवस्था का मामला सामने आया है। बीते तीन दिनों से एक बीमार गाय तपती धूप में बिना किसी छाया या समुचित देखभाल के तड़प रही है। ग्रामीणों ने इस स्थिति के लिए संबंधित विभाग और गौशाला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
ग्रामीणों के अनुसार, गाय को तेज बुखार है और वह लगातार धूप में पड़ी हुई है। गौशाला में न तो छाया की समुचित व्यवस्था है, न ही नियमित स्वास्थ्य जांच या साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है। इस दुर्दशा को देखकर ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय को मामले की सूचना दी।सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने तत्काल चिकित्सा अधिकारी को भेजकर बीमार गाय का प्राथमिक उपचार करवाया। साथ ही उन्होंने गाय के लिए वैकल्पिक छाया की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।गांव के निवासी संजय कुमार ने बताया कि “गौशाला बनने से हमने आवारा पशुओं की समस्या से राहत की उम्मीद की थी, लेकिन यहां की दुर्व्यवस्था ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। तीन दिन से बीमार गाय धूप में पड़ी तड़प रही है, पर अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।”
ग्रामीणों का आरोप है कि गौशाला में कार्यरत केयरटेकर अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं। वहीं, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन लगातार बंद मिला।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और गौशाला में तैनात कर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। साथ ही गौशाला की व्यवस्था में सुधार लाकर गोवंश की उचित देखभाल की व्यवस्था की जाए।