जिलाधिकारी ने दिए कुओं और तालाबों के जीर्णोद्धार के निर्देश
धार्मिक और पौराणिक स्थलों पर स्थित कुओं की पहचान कर उनके जीर्णोद्धार के दिए निर्देश

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
पेयजल समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने खंड विकास अधिकारियों की जम कर क्लास लगाई। उन्होंने जिले में स्थित 6708 कुओं का जायजा लेते हुए साफ सफाई वा जीर्णोद्धार की स्थिति पूछे जानें पर सिर्फ 89 कुओं की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति पाए जानें पर फटकार लगाई। उन्होंने धार्मिक और पौराणिक स्थलों पर स्थित कुओं की पहचान कर उनके जीर्णोद्धार के निर्देश दिए, ताकि उनका उपयोग शादी-विवाह और अन्य सामाजिक आयोजनों में किया जा सके।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले के अनुपयोगी कुओं को रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए चिह्नित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इनमें दूषित जल का प्रवाह न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यों की नियमित निगरानी और त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।