क्या इस बार भाजपा किसी सामान्य उम्मीदवार पर दांव खेलेगी? सामान्य है नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट

नगर पंचायत चुनाव की तिथि जल्द ही घोषित होने वाली है, ऐसे में लोगों में उत्सुकता है

मानवेन्द्र प्रताप सिंह’माना’
पट्टी । नगर पंचायत पट्टी की सीट सामान्य होते ही तरह तरह की चर्चाएँ उठने लगी हैं पट्टी के सवर्ण मतदातों का कहना है कि इस बार सामान्य सीट है तो भाजपा इस बार अध्यक्ष पद के लिए कोई सवर्ण प्रताय्शी मैदान में उतारेगी । नाम न छापने की शर्त पर भाजपा से टिकट मांग रहे एक सवर्ण मतदाता ने गाँव लहरिया के माध्यम से भाजपा नेतृत्व से सवाल किया कि सीट सामान्य होने पर भी अब तक पट्टी नगर पंचायत पर आखिर भाजपा ने क्यों नही उतारा अब तक कोई सवर्ण चेहरा । इस बार उन्हें सामान्य वर्ग को भी मौका देना चाहिए।

सर्वणों को भाजपा का एकमुश्त वोटर माना जाता रहा है। सवर्ण बहुतायत भाजपा को वोट करते भी हैं। बात करें नगर पंचायत चुनाव की तो पट्टी नगर पंचायत जहां जिसे सवर्ण बाहुल्य नगर पंचायत कहा जाता है, बीबीपुर ठकुरान अकेले ऐसा वार्ड है जहाँ पूरे के पूरे क्षत्रिय मतदाता हैं और बहुतायत है जो चुनाव की दशा और दिशा तय कर सकते हैं। दबे जुबान से सवर्ण मतदाता कहते हैं कि न जाने ऐसी क्या मजबूरी है जो भाजपा पार्टी सवर्णों से दूरी बनाती चली आ रही है जबकि प्रदेश के कद्दावर नेता राजेंद्र प्रताप उर्फ़ मोती सिंह का यह गृह क्षेत्र है।

पट्टी मोती सिंह का गढ़ माना जाता है ऐसा रिकार्ड रहा है कि जिसके सर पर इनका हाथ रहता है जीत उसी की होती है ।

अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की मंशा पाले एक और प्रत्याशी ने नाम न छापने की शर्त पर कहते हैं कि पट्टी के चेयरमैनी के इतिहास में अब तक कोई सवर्ण प्रत्यासी भाजपा ने नही उतारा है अबकी चुनाव में सवर्णों में इस बात को लेकर गंभीर चर्चा उठ रही है कि हम क्यों नही ? आरोप है कि सामान्य सीट पर भी भाजपा ने अन्य वर्ग के उम्मीदवार उतारे,सवर्णों में इस बात को लेकर खासी आपत्ति है कि भाजपा ने पिछले चुनाव में भी सीट सामान्य होने के बावजूद किसी सवर्ण को टिकट नही दिया।

Related Articles

Back to top button