तरबूज से लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक गंभीर रूप से घायल

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़। जिले के कंधई थाना क्षेत्र के तरदहां गांव में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। तरबूज से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 3:00 बजे हुई जब पिकअप किसी मंडी की ओर जा रही थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा, गाड़ी की रफ्तार तेज थी और नियंत्रण खो बैठी, जिससे वह पलट गई।हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल चालक को पिकअप से बाहर निकाल कर पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।