रमईपुर दिशनी गाँव के विकासधर दुबे बने एसडीएम
चंदौली में बतौर तहसीलदार कार्यरत थे विकास, उत्कृष्ट कार्यों के चलते हुआ प्रमोशन
गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
पट्टी तहसील के विकासधर दुबे को उत्तर प्रदेश शासन ने एस डी एम पद पर प्रमोट कर दिया है। उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए शासन ने तहसीलदार पद पर कार्यरत अधिकारियों का प्रमोशन किया प्रमोशन किया जिसमें चंदौली जिले मे बतौर तहसीलदार तैनात रहे विकास को भी शासन ने एसडीएम के पद प्रमोट कर दिया है । विकास के एसडीएम बनने की सूचना मिलते ही परिजनों व गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशियाँ मनाई । आपको बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रमईपुर दिशनी गांव निवासी छोटे दुबे ग्राम प्रधान रमईपुर दिशनी के भतीजे हैं विकासधर दुबे।