जनता बीज भंडार के गोदाम में अनाज उतार रहे ट्रक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर बाल बाल बचे मजदूर

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पट्टी नगर स्थित भारत सिंह इंटर कालेज के पीछे स्थित जनता बीज भंडार (प्रदीप कुमार) के गोदाम में अनाज उतार रही सोलह चक्का ट्रक ने बिजली में टक्कर मार दी । जिससे आपस में तार टकरा कर चिंगारी निकलने लगी, वहां बगल में ही निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर जान बचा कर शोर करते हुए भागे ।
आये दिन भारी भरकम वाहनों के आने जाने से रोज सड़कें टूटने और आवाजाही में होती है आम जन को समस्या । जिम्मेदारों न पीडब्ल्यूडी न ही नगर पंचायत के कर्मचारियों का नहीं है कोई अता पता ।