विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण की तीन दिवसीय कार्यशाला में जुटे 7 राज्यों के प्रशिक्षु
गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत ” पंच परमेश्वर विद्यापीठ ” के तत्वावधान में आयोजित यह तीन दिवसीय आवासीय और अन्तरराज्यीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, 15 से 17 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कटरा गुलाब सिंह के निकट बाबूपुर गांव में स्थित आशा पैलेस, कालिका सदन के परिसर में चल रहा है । इसमें देश के सात राज्यों से 35 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहें हैं।
क्या है पंच परमेश्वर विद्यापीठ
पंच परमेश्वर विद्यापीठ, विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु समर्पित एक संस्थान है। इसके अन्तर्गत देश के सात राज्यों में 20 प्रशिक्षण एवं संसाधन केन्द्र शुरू किए गए हैं। इन प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक प्रशिक्षण एवं संसाधन केन्द्र से अनुभवी एवं कुशल प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है।