सपा विधायक पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा सीट से हैँ विधायक

गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
रानीगंज विधायक आर के वर्मा को जेठवारा थाने में दर्ज एक मुक़दमे को हल्के में लेना भारी पड गया.मंगलवार को विधायक के विरुद्ध एमपी एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया. विधायक के गिरफ़्तारी का वारंट जारी होते ही राजनीतिक गालियारों में हलचल मच गई. आपको बता दें कि विधायक पर एस सी एस टी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुकदमे के दौरान हाजिर न होने की वजह से कोर्ट ने आज विधायक आर के वर्मा के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया.