बेटा ही निकला बाप के कत्ल का साजिशकर्ता

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी नगर में परसों हुए हत्याकांड में पूरा नगर दहल गया था जहां दिन दहाड़े फर्नीचर व्यवसाई की हत्या कर दी गई थी । उक्त मामले में पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है और घटना के पीछे के जिम्मेदार के रूप में बेटा और उसके साथी ही साजिशकर्ता हैं यह जानकर अब पूरा नगर सदमे में है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिल कर कल्लू डान गैंग को 6 लाख में सुपारी दी थी जिन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया । फिलहाल पुलिस ने कुछ साजिशकर्ताओं सहित दोषियों को हिरासत में लिया है और कुछ की धरपकड में दबिश जारी है।