मंत्री जी ने किया शिलान्यास पत्थर उठा ले गए बदमास
पूर्व मंत्री मोती सिंह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने किया उदघाटन
निज संवादाता : पट्टी-ढकवा मार्ग पर निर्माणाधीन नवीन मंडी के शिलान्यास का कार्यक्रम बड़े ज़ोर शोर से हुआ था कार्यक्रम मे सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद व स्थानीय विधायक मोती सिंह जो की योगी काबिनेट मे मंत्री थे आए थे
कल देर रात निर्माणाधीन मंडी स्थल पर लगे शिलापट्ट को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला और पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखते हुए पत्थर भी साथ ले गए। समाचार लिखे जाने तक उपद्रवियों का पता लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है।