सरकार बहाने से टाल रही है चुनाव, सपा भाजपा और कांग्रेस की नियत ठीक नहीं : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का दिया दिशा-निर्देश

आशीष तिवारी/गाँव लहरिया न्यूज डेस्क 

लखनऊ: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट के फैसले के बाद अब प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत जोरों पर शुरू हो गई है। इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ मायावती ने बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों, द्वेषपूर्ण, अहंकारी रवैये के साथ ही गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और तनावपूर्ण माहौल से तंग आकर जनता कुछ बेहतर बदलाव चाहती है। हालांकि सरकारें किसी न किसी बहाने चुनाव को टालते रहने का अनुचित प्रयास लगातार करती रहती हैं।बैठक के दौरान मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी। साथ ही नए साल से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिये भी दिशा-निर्देश दिए हैं।

मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी घोर आरक्षण विरोधी पार्टी बताया है। उन्होंने कहा, इन दोनों पार्टियों ने आपस में मिलकर पहले एससी और एसटी वर्ग के आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को लगभग निष्क्रिय बना दिया। अब वहीं बुरा रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ किया जा रहा है। मायावती ने कहा कि इनके इसी जातिवादी द्वेषपूर्ण रवैये के कारण ही सरकारी विभागों में हजारों पद सालों तक खाली पड़े हुए हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी की भी सोच, नीति और नीयत ठीक नहीं है। जबकि बसपा की चार बार की सरकार में ओबीसी वर्ग के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों को ना केवल सम्मान दिया गया बल्कि विशेष भर्ती अभियान चलाकर सभी रिक्त सरकारी नौकरी के पदों को भरा गया।

Related Articles

Back to top button