तरुण चेतना ने कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ी
उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी तहसील में तरुण चेतना ने डाबर इंडिया के सहयोग से कुपोषण के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण को कम करना और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है।तहसील सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी तनवीर अहमद ने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे समाज में एक सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कमजोर वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के राम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि इस अभियान से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास होगा। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने डाबर इंडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस साझेदारी से प्रतापगढ़ में कुपोषण से लड़ने में काफी मदद मिलेगी।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी ने 25 बच्चों को फल का रस देकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।