रामपुर गाँव के सूर्यकांत बने सप्लाई इंस्पेक्टर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल

तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत सूर्यकांत चौरसिया का चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ

अनुराग चौरसिया/ विलेज रिपोर्टर गाँव लहरिया

पट्टी तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत सूर्यकांत चौरसिया का चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है । पट्टी तहसील के रामपुर गाँव के इद्रपाल चौरसिया के पुत्र सूर्यकांत चौरसिया वर्तमान में पट्टी में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं । सरकारी सेवा के दौरान निरंतर अध्यनरत रहकर सूर्यकांत ने परीक्षा उतीर्ण किया और सप्लाई इस्पेक्टर का पद हासिल किया । 91.25%के साथ प्रदेश के टापर लिस्ट में भी निश्चित है नाम ।  रामपुर गाँव के सुपुत्र सूर्यकांत के चयन पर गाँव में ख़ुशी का माहोल  है। इस अवसर पर बधाई देने के लिए राजेंद्र प्रसाद चौरसिया,बलिकरन सरोज ,श्यामलाल, सूर्यबली , विशम्भर समेत तमाम बधाई देने वाले लोग उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button