डायल 112 के प्रचार के लिए जनपद में हुआ नुक्कड़ नाटक

कलाकारों ने की जनता से बात 112 देगा हमेशा साथ

गाँव लहरिया न्यूज़/रखहा

भाजपा सरकार लगातार अपनी उपलब्धियों वा योजनाओं का प्रचार प्रसार करती रहती है इसी क्रम में शासन द्वारा 112 पुलिस उत्तर प्रदेश की सेवाओं व योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता अभियान जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 27 फरवरी से दिनांक 06 मार्च तक 09 दिवसीय नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। जिसमें सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत जन संदेश संस्थान लखनऊ के कलाकारों के द्वारा भिन्न स्थानों पर रामापुर बाजार,रानीगंज तहसील गेट व रखहा बाजार स्थित 112 की समस्त सेवाओं से जनता को नुक्कड़ नाटक का मंचन कर महिला पीआरवी,नाइट स्कॉर्ट एवं सवेरा योजना के प्रति उपस्थित जनता को जागरूक किया। कार्यक्रम में 112 जनपदीय पुलिस अधीक्षक  प्रदीप कुमार,नोडल अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में थाना फतनपुर पीआरवी 1982 से कांस्टेवल अविनाश,थाना रानीगंज पीआरवी 1985 से हेड कांस्टेबल सुधाकर सिंह,पीआरवी 1998 कांस्टेवल शिव कुमार यादव ,थाना कंधई पीआरवी 1987 से कांस्टेवल भयंकर सिंह व प्रमोद सिंह का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम संचालक रवि सक्सेना जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button