कहैनियां उत्तरास गाँव का युवक हुआ लापता, PM मोदी की रैली में गया था

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
पट्टी तहसील क्षेत्र थाना कन्धई के कहैनियां (उत्तरास ) गांव से एक व्यक्ति गुरुवार को लापता हो गया। पुलिस ने लापता व्यक्ति के पिता के बयान पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। शिकायत में लापता व्यक्ति के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र पिन्टू मन्दबुद्धि तथा अनपढ़ व्यक्ति है। दिनांक 16.05.2024 ई० को माननीय प्रधानमंत्री के रैली में गांव वालो के रोकने के बावजूद जिद्द कर के जबरन बस पर बैठ कर मुख्यालय प्रतापगढ़ के राजकीय इण्टर कालेज, प्रतापगढ़ में आयोजित चुनावी रैली में चला गया। लड़का घर वापस नहीं आया | घर व परिवार वाले तथा गांव के वर्तमान प्रधान तथा गावं के तमाम लोग काफी खोजबीन किये, परन्तु लड़का आज तक नहीं मिला | पुलिस ने लापता व्यक्ति के पिता की तहरीर पर खोजबीन शुरू कर दी है।