व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं विशेष शिविर : प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय

पट्टी डिग्री कालेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

व्यक्तित्व मानवीय जीवन का एक ऐसा गुच्छा है जिसका निर्माण समूह में जीवन यापन करते हुए सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागी बनते हुए आत्म बल पैदा करते हुए होता है। उक्त बातें स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में बताओ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पांडेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि मानवीय गुण जन्मजात नहीं होते। जन्म के बाद ही मानव समाज में सीखता है।

समापन समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा तथा युवा शक्ति के स्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना पिंकी देवी तथा स्वागत गीत आंचल दुबे ने प्रस्तुत किया अतिथियों को माल्यार्पण तथा पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया। चारों इकाइयों के स्वयं सेविकाओं तथा स्वयं सेवकों ने अनेकों प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोहा

राष्ट्रीय गीत कविता तिवारी निधि सिंह ने दिनकर की रश्मिरथी रुचि पांडे ने अवधी गीत आंचल दुबे राम को देखकर जनक नंदिनी जैसा गीतों ने खूब तालियां बटोरी। नीलिका सलाम उन शहीदों को तथा अंजली मिश्रा का मन का आंचल जैसे गीतों ने राष्ट्रीयता का भाव पैदा किया रानी सिंह द्वारा प्रस्तुत नस का अनुभव कशिश का कत्थक डांस तथा आशुतोष सिंह का राष्ट्रीय गीत फिर से कार्यक्रम को रोमांचित किया।सात दिवसीय विशेष शिविर की व्याख्या डॉ देवेंद्र पांडेय तथा स्वागत भाषण डॉ रागिनी सोनकर ने प्रस्तुत किया शिविरार्थियों को आशीर्वचन प्रोफेसर केपी सिंह प्रोफेसर मिथिलेश त्रिपाठी, शैलेश पांडेय ने भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर आर बी अग्रहरि ने किया।  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में डॉक्टर राकेश पांडेय,डॉक्टर विकास सिंह,अरुण यादव, सुनील मिश्रा सुचित्रा मिश्रा सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन डॉ वीरेंद्र मिश्रा ने किया एवं संचालन स्वयं सेविकाओं ने किया अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉक्टर दिलीप सिंह ने किया। अनेकों रंग रंग कार्यक्रमों तथा राष्ट्रगान के साथ-साथ दिवसीय शिविर का समापन हुआ।

Related Articles

Back to top button