बेजुबान पशुओं को बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाने में जुटे समाजसेवी
एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में चल रहा अभियान

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
भीषण ठंड के इस मौसम में बेसहारा और बेजुबान जानवरों को बचाने के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ ने एक अनोखा और सराहनीय अभियान शुरू किया है। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में यह मुहिम चल रही है, जिसका उद्देश्य सड़कों पर लावारिस घूमने वाले गाय, बछड़ों जैसे जानवरों को ठंड से सुरक्षित रखना है।अभियान के अंतर्गत जानवरों को बोरे के कोट पहनाए जा रहे हैं और उनके लिए गुड़-चारे की व्यवस्था की जा रही है।यह अभियान अंबेडकर चौराहा, श्री राम चौराहा, गोपाल मंदिर और चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर चलाया जा रहा है।
अभियान के बारे समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने क्या कहा
“यह मुहिम हमारी इंसानियत का प्रतीक है। पिछले वर्षों की तरह, इस बार भी अभियान पूरे जाड़े भर जारी रहेगा। साथ ही बेसहारा जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए जा रहे हैं।”उन्होंने आम जनता और दानदाताओं से अपील की कि वे कंबल, गर्म कपड़े और बोरे के कोट दान करके इस नेक काम में योगदान दें।
अभियान में सहयोग दे रहे क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी और वालंटियर्स
डॉ. दयाराम मौर्य, रमेश, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार, और शनि महाराज।”यह अभियान बेजुबानों की सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। आपका छोटा सा योगदान इन जानवरों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।”
“भीषण ठंड में बेसहारा और बेजुबान जानवरों की मदद के लिए एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ ने एक अनोखा कदम उठाया है। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में यह अभियान न केवल जानवरों को सर्दी से बचा रहा है, बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रहा है।”