गड़ौरी कला की श्वेता मिश्रा ने बढ़ाया मान, अफसर बन करेंगी देश सेवा
नायब तहसीलदार पद हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान
पट्टी : निज संवादता । पट्टी तहसील के ग्राम गडौरी कला निवासी सुशील मिश्रा की पुत्री श्वेता मिश्रा ने पी सी एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर के नायब तहसीलदार पद हासिल करके जहां पूरे पट्टी क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया तो वहीं अपने अभिभावकों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। बिटिया के अफसर बनने की सूचना मिलते ही गाँव मे खुशी की लहर दौड़ गयी और लोगों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया ।
इसी क्रम मे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे जबकि अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे।