पट्टी में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम, तगादा करने गए युवक पर लगाया था गंभीर आरोप

तगादा करने गए मुश्लिम युवक पर भगवा झंडा उतारकर नाली में फेकने और महिलाओं से अभद्रता का लगाया गया था आरोप

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

कोतवाली क्षेत्र पट्टी के नगर पंचायत के कुमिहा से कल एक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल न्यूज देखकर माहौल गर्म हो रहा था की इसके पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. पट्टी पुलिस की समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई…

सौहार्द बिगाड़ने के मामले में अब पुलिस ढूंढ रही फर्जी शिकायतकर्ता को

देखें क्या थी वायरल न्यूज…

 

न्यूज वायरल होने के बाद व्यवसाई ने पुलिस कों दिया शिकायती पत्र

गाँव लहरिया को दी गई जानकारी में बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई विजय मिश्रा उर्फ़ बाबा मिश्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए मामले की वस्तुस्तिथि से अवगत कराते हुए फर्जी शिकायतकर्ता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात कही.खबर लिखे जानें तक पुलिस फरार फर्जी शिकायतकर्ता को ढूंढ रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button