स्कूली बच्चों ने निकाली विधिक जागरूकता रैली
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में विधिक सेवा दिवस 09 नवंबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के तत्वाधान में निकली गयी जागरूकता रैली

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
न्याय सबके लिए कुछ इसी भावना के साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में विधिक सेवा दिवस 09 नवंबर 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ के तत्वाधान में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के आदेशानुसार अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ व उप शिक्षा निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ सरदार सिंह के निर्देशानुसार, भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया प्रबंधक पवन कुमार सिंह एवं विधिक सेवा प्राधिकरण पट्टी के प्रभारी रामप्रकाश पांडेय के संयुक्त संयोजन में तहसील मुख्यालय पर भारत सिंह इंटर कालेज प्रतापगढ़ परिसर से एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । तहसीलदार मनोज कुमार राय ने फीता काटकर रैली का उद्घाटन किया गया । रैली भारत सिंह इंटर कालेज कुम्हिया पट्टी प्रतापगढ़ से प्रारंभ होकर दशरथपुर-पट्टी संपर्क मार्ग से मेला ग्राउंड चौराहा होते हुए बाईपास तिराहे से होते हुए पुनः भारत सिंह इंटर कालेज परिसर में समाप्त हुई ।
इस अवसर पर रि०अपर जिला जज सुमन कुमार सिंह ने सभी को सरल,सुलभ और आसान न्याय उपलब्ध कराने हेतु सभी का आह्वाहन किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय वीर शिवम सिंह ने सभी को विधिक सेवा दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों के बारे में संबोधित किया । रैली में विशेष रूप से प्रधानाचार्य जी०आई०सी० शालीकराम प्रजापति समेत विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर स्टाफ, और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।