जन्मदिन पर संघ जिला प्रचारक शिव प्रषाद संग स्वंसेवक ने किया पौधरोपण, बच्चों को खिलाया केक

विज्ञापन

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी

आरएसएस कार्यकर्ता आयुष श्रीवास्तव ने जरूरतमंद बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को कापी,पेन,खाद्य सामग्री का वितरण किया जन्मदिन के मौके को खास बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शिवप्रसाद जी के साथ पौधरोपण भी किया गया। आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि हमें अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करके और समाज के छोटे तबके के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाना चाहिए इस दौरान अभिषेक सिंह,आयुष सिंह, केतन,शुभ,बबलू सोनी, प्रिंस बरनवाल  शुभम मौजूद रहे।

संघ जिला प्रचारक शिव प्रषाद जी संग स्वंसेवक आयुष श्रीवास्तव ने किया पौधरोपण

Related Articles

Back to top button