सदभावना कप 2025: स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही ने जीता खिताब

प्रतापगढ़ में आयोजित अंडर-14 टूर्नामेंट के फ़ाइनल में मुख्य अथिति के रूप में शामिल हुए प्रसिद्ध समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सदभावना कप 2025 अंडर-14 टूर्नामेंट का फाइनल आज खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही ने अल हिदायत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।मैच में टॉस जीतकर भदोही ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम के लिए शिवम यादव ने 31, अनुराग ने 35 और आर्यन ने 29 रनों का योगदान दिया। अल हिदायत की ओर से धीरू ने दो विकेट लिए।
जवाब में उतरी अल हिदायत की टीम 10.4 ओवर में ही 53 रनों पर ऑल आउट हो गई। भदोही के आशीष कुमार ने तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ गोलू पाल और करण ने भी एक-एक विकेट लिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि रोशन लाल उमर वैश्य, वरिष्ठ समाजसेवी, ने विजेता टीम को बधाई दी। उनके साथ धर्मेंद्र सिंह गुड्डू और स्टेडियम के सभी कोच भी उपस्थित थे। मैच के मुख्य निर्णायक अर्पित यादव और अनूप सरोज रहे, जबकि स्कोर प्रियांशु गौतम ने किया।

Related Articles

Back to top button