सदर विधायक ने विधानसभा में उठाया नरहरपुर रोड पर अंडरपास का मुद्दा

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान को प्रतापगढ़ सदर विधानसभा राजेन्द्र कुमार मौर्य ने “नरहरपुर अंडरपास” का मुद्दा उठाते हुए इस गंभीर समस्या से क्षेत्रवासियों को शीघ्र निजात दिलाने की मांग राज्य सरकार से की। नरहरपुर रोड पर अंडरपास बनवाने को लेकर क्षेत्र के लोग लगातार विधायक से मिलत रहे ऐसे में क्षेत्रीय जनता को दिए गए अपने आश्वासनों को साकार रुप देने के लिए विधयक विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया।