मुंबई के डॉक्टरों की लापरवाही से रामपुर के युवक की गई जान
चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष शिव चौरसिया ने परिवार के प्रति जतायी गहरी संवेदना
गाँव लहरिया न्यूज/प्रतापगढ़
पट्टी क्षेत्र के बेलारमपुर गाँव का सूर्यभान चौरसिया उम्र 35 वर्ष रोज़ी रोटी के लिये मुंबई में रहता था वहाँ पर उसने एक निजी अस्पताल में पथरी का आपरेशन करवाया था आरोप है कि आपरेशन करने के बाद डक्टरों ने ठीक ढंग से देखभाल नहीं किया लापरवाही के चलते सूर्यभान के शरीर में इंफ़ेक्शन हो गया जिससे उसकी शनिवार को जान चली गई इसके बाद भी हास्पिटल प्रशासन बॉडी देने के बदले डेढ़ लाख रुपयों की माँग कर रहे थे स्थानीय भाजपा विधायक के हस्ताक्षेप के बाद परिजनों को बॉडी मिल सकी । मृतक के दो बच्चे है मौत की खबर से गाँव में मातम छाया हुआ है वहाँ पर मौजूद परिजनों ने मुंबई में ही अंतिम संस्कार कर दिये घटना पर गाँव के कृपा शंकर चौरसिया केदार चौरसिया विद्या सागर चौरसिया राजेंद्र प्रसाद चौरसिया विनोद चौरसिया आदि ने घर पहुँच कर सांत्वना दी , वही जानकारी होने पर भाजपा नेता व चौरसिया समाज प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष शिव चौरसिया ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है ।