अयोध्या से सटी सीमाओं के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी

एसपी ने बताया सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ा दी गई है, कहा गया है कि अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों से कहा गया है कि वह आपत्तिजनक पोस्ट न सोशल मीडिया पर न करें, न ही उसे शेयर या फारवर्ड करें, इसकी निगरानी की जा रही है

गाँव लहरिया न्यूज / अमेठी

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है, सीमा पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है अलग-अलग स्थलों पर चेक प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, यहां पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा,
सोमवार को थौरी बार्डर व हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था की जांच एसपी डॉ. इलामारन जी ने किया, उन्होंने बाॅर्डर पर बनाए गए चेक प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों से जानकारी ली, साथ ही वाहनों की चेकिंग करने को कहा है, इसकी निगरानी के लिए सीओ को जिम्मेदारी सौंपी है, एसपी ने बताया कि 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि प्रत्येक गांव के प्रधान व संभ्रांत लोगों के माध्यम से लोगों को इस बारे में जानकारी दे दें.

Related Articles

Back to top button