प्रदेश भर के स्कूलों में सुनाई जाएगी पट्टी के शिक्षक जयराम पांडेय की कहानियाँ

'राही' के अवधी कहानियों की वाराणसी में हुई आडियो रेकॉर्डिंग

गाँव लहरिया न्यूज/ मनोज यादव (साभार)

राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा पट्टी के कवि और साहित्यकार जयराम पांडे की दो चयनित अवधी कहानियों का वाराणसी में आडियो रिकॉर्डिंग संपन्न हुई है । अवधी भाषा को और भी समृद्ध बनाने के लिए इस ऑडियो रिकॉर्डिंग को स्कूल में बच्चों को सुनाया जाएगा।
पट्टी नगर के रहने वाले कवि और साहित्यकार जयराम पांडेय राही जी बेसिक शिक्षा विभाग में उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। कवि सम्मेलन और साहित्य के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहने वाले जयराम पांडेय, की पुस्तक किसान देवता, बेल्हा के पावन धाम तथा स्वर कुंज काव्य संग्रह का प्रकाशन व विमोचन पहले ही हो चुका है । सन 2023 में उनके द्वारा लिखी दो अवधी कहानी नेकीचंद जल संरक्षण पर तथा बिटिया बालिका शिक्षा तथा नारी सशक्तिकरण को दिशा देती है । सामाजिक सरोकारों से जुड़ी दोनों कहानियां को राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा चयनित किया गया था, अब दोनों कहानियों का ऑडियो रिकॉर्डिंग इस समय चल रही है । बुधवार को दोनों अवधी कहानियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग संपन्न हुई , इसके बाद ऑडियो को विभिन्न स्कूलों में बच्चों के दिशा के लिए उन्हें शिक्षित किया जाएगा उनके कहानियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग संपन्न होने पर पट्टी तहसील क्षेत्र के कई लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दिया है । वही साहित्यकार डाक्टर रामबोध पांडेय ,शिक्षक सर्वेश मिश्रा प्राथमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष डॉ पन्ना लाल यादव ,डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी, पप्पू गुप्ता, मानिकचंद शुक्ला, हमदम प्रतापगढ़ी सहित कई लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त किया है जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है। कवि और साहित्यकार मनोज यादव ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न सिर्फ पट्टी क्षेत्र बल्कि अवधी भाषा और जनपद के लिए गौरव का विषय है ।

Related Articles

Back to top button