फॉलोअप : चोरी की घटनाओं पर पट्टी पुलिस खाली हाथ

नामजद तहरीर देने के बाद भी कार्यवाही ना होने से पीड़ित हुआ परेशान. उठाया पुलिस की मंशा पर सवाल

गांव लहरिया न्यूज/मुजाही बाजार

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मुजाही बाजार में बीते दिनों छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने कीमती जेवरात सहित महत्वपूर्ण अभिलेख चुरा लिए थे ।

चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद

घर पर लगे सीसीटीवी में चोरी की फुटेज कैद हो गई थी जिसमें चोर घर में घुसते और बाहर निकलते देखे जा सकते हैँ ।पीड़ित ने अपने पड़ोसी के ऊपर मामले में चोरी का आरोप लगाकर तहरीर दिया है । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बींद मुजाही बाजार के रहने वाले शिवकुमार सिंह ने कोतवाली पट्टी में शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते 20 वी 21 सितंबर की रात में चार-पांच लोग उसके घर में पड़ोसी के दीवाल के सहारे घुस गए और उसके दोनों बेटे और बहू के घर में घुसकर जमकर लूटपाट किया जिसमें सोने की कुल 30 अंगूठी पांच सोने की चैन दो पायल , सुपारी , 42 सिक्के बैनामा के कागज सहित अन्य शैक्षिक अंकपत्र व महत्वपूर्ण अभिलेख सहित नगदी भी उठा ले गए । बावजूद इसके पुलिस अभी हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं।

देखें पूर्व में प्रकाशित खबर

मुजाही बाजार में हुई चोरी,पड़ोसी पर चोरी कराने का संदेह पुलिस को दी तहरीर

 

Related Articles

Back to top button