मुजाही बाजार में हुई चोरी,पड़ोसी पर चोरी कराने का संदेह पुलिस को दी तहरीर
घर में घुसे चोरों ने कीमती जेवरात और कागजात चुराए
गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय
छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने कीमती जेवरात सहित महत्वपूर्ण अभिलेख चुरा ले गए। वही सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हो गई। पीड़ित ने अपने पड़ोसी के ऊपर मामले में चोरी का आरोप लगाकर तहरीर दिया है । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बींद मुजाही बाजार के रहने वाले शिवकुमार सिंह ने कोतवाली पट्टी में शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते 20 वी 21 सितंबर की रात में चार-पांच लोग उसके घर में पड़ोसी के दीवाल के सहारे घुस गए और उसके दोनों बेटे और बहू के घर में घुसकर जमकर लूटपाट किया जिसमें सोने की कुल 30 अंगूठी पांच सोने की चैन दो पायल , सुपारी , 42 सिक्के बैनामा के कागज सहित अन्य शैक्षिक अंकपत्र व महत्वपूर्ण अभिलेख सहित नगदी भी उठा ले गए । पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल तो चोरी की वारदात में सभी चोर दिखाई दे रहे हैं पीड़ित ने अपने पड़ोसी दो लोगों के विरुद्ध संदेह जताते हुए चोरी के आरोप लगाया है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।