पट्टी: डां• इश्तियाक अहमद क्लीनिक में छापेमारी, मौके पर नही मिले डॉक्टर
गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
प्रतापगढ़ जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा ऐसे में पट्टी के रायपुर रोड स्थित एक क्लींनिक पर कार्रवाई देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग अमले ने पट्टी नगर पहुंचकर डॉक्टर इश्तियाक अहमद के क्लीनिक में छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई के दौरान मौके पर डॉक्टर नही मिले , स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके सहकर्मियों से पूछा की डाक्टर साहब कहा है तों पता चला कि डाक्टर साहब दो दिन से बाहर है.
बिना डॉक्टर के कैसे खुला अस्पताल?
मौके पर डॉक्टर के न मिलने से नाराज़ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कहा कि बिना किसी डाक्टर के ये क्लीनिक क्यों खुला है? प्राप्त जानकारी ले अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक के डॉक्टर से फोन पर बात की और उनको ऑफिस तलब किया है. सीएमओ ऑफिस पर उनसे यह कहा गया है कि जब आप क्लीनिक पर नहीं मौजूद थे तो आपकी क्लिनिक कौन चला रहा था? इसका आप लिखित जवाब सीएमओ ऑफिस पर कल तक प्रस्तुत करें और आपकी जो भी मेडिकल की डिग्री है वह सब लाकर सीएमओ ऑफिस में जमा करें..