पट्टी : नाराज़ अधिवक्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन
शांति भंग की कार्यवाही से नाराज अधिवक्ताओं ने जताया रोष,एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग।
पट्टी प्रतापगढ़।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर पट्टी तहसील क्षेत्र भर में शांति भंग के मामले में पाबंद अधिवक्ताओं ने मंगलवार को तहसील पट्टी के उप जिलाधिकारी देश दीपक सिंह के समक्ष विरोध जताया। अधिवक्ताओं के संगठन ने ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की अधिवक्ताओं का कहना था कि साथी अधिवक्ताओं को शांति भंग के मामले में पाबंद किया जाना अनुचित है।
स्थानीय स्तर से जांच करके कार्यवाही को वापस ले लेना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित मामले के दोषियों के विरुद्ध अदालत का दरवाजा खटखटाना मजबूरी होगी। इस मौके पर अधिवक्ता उमेश तिवारी,आशीष तिवारी,मनीष तिवारी,रवि सिंह,वरुण पांडेय,गुड्डू तिवारी,वैभव पंडित,शिव शंकर सिंह,अशोक यादव,अनिल सिंह,अभिषेक पाठक,धर्मेंद्र कुमार पाल सहित दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे।