पुत्रवियोग में मां का हुआ निधन, उडैयाडीह बाजार में पुत्र ‘काशी प्रशाद मिश्र’ की हुई थी हत्या
3 हफ्ते पहले पुत्र काशी प्रसाद मिश्रा की की निर्मम हत्या
गाँव लहरिया न्यूज/उडैयाडीह
तीन सप्ताह पूर्व हुए बेटे की हत्या से आहत बूढी मां ने आज सुबह अपना प्राण त्याग दिया.बीते 22 नवम्बर को उडैयाडीह बाजार में सांगापट्टी गाँव के टेम्पो चालक काशी प्रशाद मिश्र को चौराहे पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के सदमें से परिवार तो उबरने की कोसी कर रहा है लेकिनं माँ यह सदमा नहीं बर्दाश्त कर सकी और आज सुबह अपना प्राण त्याग दी. घटना के बाद से ही परिवार का सहारा बने प्रवीण मिश्र ने गाँव लहरिया को भेजी गयी सूचना में बताया की घटना के बाद से ही परिवार सदमें में है. सदमें के चलते ही मां ने अपना प्राण त्याग दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिवार में डर और हताशा भी है.
सम्बंधित खबरे …
काशी प्रशाद मिश्र के घर पहुंची गाँव लहरिया न्यूज टीम, क्या था माहौल ?