पट्टी सी एच सी में मनाया गया निःक्षय दिवस
देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने हेतु देश भर में चलाया जा रहा है अभियान
देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के लिए क्षयरोग विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैें। इसी क्रम में अब टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाता है।
प्रभात पाण्डेय/रिपोर्टर
पट्टी । टीबी रोग को समाप्त करने के उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रत्येक माह की 15 तारीख को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निःक्षय दिवस आयोजित किये जाने का सरकारी फरमान है । इसी क्रम में पट्टी सी एच सी में निःक्षय दिवस मनाया गया जसमें ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों की आशा द्वारा सम्भावित टीबी मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर उनकी जांच कराया गया।
इस सम्बन्ध में चिकित्सा अध्यक्ष डा अखिलेश जायसवाल ने गाँव लहरिया रिपोर्टर को बताया कि निःक्षय दिवस पर पाये गये सभी क्षय रोगियों को पोषण हेतु डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक माह उपचार पूर्ण होने तक 500 रूपये रोगियों के खाते में स्थानान्तरित किया जायेगा।