हत्याकांड अपडेट: हत्यारों को ढूंढ रही पुलिस की पाँच टीमें

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ पट्टी इलाके में हुई हत्या मामले में एसपी सतपाल अंतिल का बयान। बोले एसपी सतपाल अंतिल 5 टीमों का किया गया है गठन।अपराधियों पर होगी कठोर कार्रवाई.. एसपी। एसपी सतपाल अंतिल ने खुद घटना स्थल का किया निरीक्षण। एसपी सतपाल अंतिल के सख्त आदेश के बाद पट्टी पुलिस अपराधियों के ठिकानों पर दे रही दबिश। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे एसपी सतपाल अंतिल। देखिये पूरा बयान…..