मुरादाबाद बिलारी विकास खंड में आयोजित हुआ मेजरमेंट कैंप
दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपस्करों को वितरित करने हेतु बच्चों मेजरमेन्ट (परीक्षण कर मापतौल) किया गया। मेजरमेन्ट कैम्प में कुल 238 दिव्यांग बच्चों का राजिस्ट्रेशन किया गया

गाँव लहरिया न्यूज/मुरादाबाद
संसाधन केन्द्र बिलारी में समग्र शिक्षा मुरादाबाद एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से तारा सिंह जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के नेत्रत्व में मेजर मेंन्ट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपस्करों को वितरित करने हेतु बच्चों मेजरमेन्ट (परीक्षण कर मापतौल) किया गया। मेजरमेन्ट कैम्प में कुल 238 दिव्यांग बच्चों का राजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें मूक बधिर 40 दृष्टि बाधित 12 बौध्दिक दिव्यांगता 61 शारीरिक दिव्यांग 125 तथा बहु दिव्यांगता के बच्चों का परीक्षण किया गया।
उपरोक्त बच्चों का परीक्षण करने के उपरान्त उपकरण एवं उपस्करों हेतु 169 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया जिसमें बौध्दिक दिव्यांग के 45, मूक बधिर दिव्यांग के 21, दृष्टि दिव्यांगता के 4 सेरीब्रल पाल्सी के 30 एवं शारीरिक दिव्यांगता को 69 कुल 169 दिव्यांग बच्चों को उपकरण एवं उपस्करो चिन्हित किया गया।, मेजरमेन्त कैम्प में। 169 विव्यांग बच्चों के लिए कुल 235 उपकरण एवं उपस्करों हेतु चिन्हित किया गया जिसमें 4 ब्रेल किट 3 ब्रेल केनू, 4 बैशाखी, 15 शेलेटर ब्हील चेयर, 07 ट्राई 07 साइकिल 30 सी.पी. चेयर 54 कैलीपर्स 42 हियरिंग एड उपकरण एवं उपस्थर यो स्वीकृत किया गया कैम्प में कुल 235 उपकरण एव उपस्कर , मेजरमेन्ट कैम्प में एलिम्को कानपुर की डाक्टर्स टीम में डा0 अवनीश कुमार ,मो सलमान, डॉ. अमित कुमार मौर्य अंशु शुक्ल डाटामेन द्वारा उपकरण स्वीकृत किये गये मेजरमेंट कैम्प में रिसोर्स टीचर श्री राजकुमार सिंह, ऋषिकेश नरायण शुक्ल, पूजा अवस्थी,नरेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार , नरदेव सिंह, कुलदीप कुमार मुकुल मधुकर पी .सी.पटेल, अमित कुमार सिंह, बाल्मिकी प्रसाद सुरेश चन्द्रा, एकलव्यपुरी, डॉ.सैयद सेम राजा ,आदि विशेष शिक्षकों का अतुलनीय सहयोग रहा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलारी के प्रतिनिधि श्री राजीव कुमार एवं कम्पोजिट विद्यालय बिलारी प्रधानाध्यापक, श्री सुलेमान अंसारी एवं लोक एल सिंह, रामेश्वर सिंह तथा सुरजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा जिनकी उपस्थिति में कैम्प का सफल आयोजन किया गया।