पट्टी नगर में महात्मा ज्यौतिराव फुले की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई
गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
नगर में 11 अप्रैल को महान भारतीय विचारक, समाज सुधारक , लेखक महात्मा ज्यौतिराव फुले जी की 197 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने ज्योतिबा दास फुले जी ने 19 वींसदी मैं देश मैं सामाजिक क्रांति का आगाज करते हुए कई सामाजिक बुराईयो को देश से समाप्त करने का कार्य किया था। हम सभी को उनके बताऐ गये मार्ग पर चलना होगा ।
कार्यक्रम में इसमहा अशोक कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख कमला कांत यादव,चेयरमैन अशोक कुमार जयसवाल, शिव कुमार, राजेश पुष्पाकर, संतोष कुमार पुष्पाकर,विनोद पुष्पाकर गिरजा शंकर व सुरेश पुष्पाकर पंकज पुष्पाकार, कन्हैया लाल समेत बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने महात्मा ज्योतिबा जी का जयंती मनाई।