डेयरी पर काम कर रहें मजदूर को पैसे के बदले मिला थप्पड़

डेयरी संचालक पर मजदूर का वेतन न देने व मारपीट का आरोप

गांव लहरिया न्यूज /पट्टी

रोटी की मजबूरिया इंसान को मजदूर बनाती है, पेट पालने के लिए गाँवो से शहर तक नौकरी की तलाश में लोग अपना घर छोड़ कर निकलते है, पर वही किसी मजदूर को अपनी मजदूरी के पैसे के बजाए उसे थप्पड़ से मार मिले तों उस पर क्या कहेंगे कुछ ऐसा ही मामला पट्टी सधईपुर स्थित क़स्बा से निकलकर आया है, जहाँ स्थित एस एस दूध डेयरी पर काम कर रहें पीड़ित मजदूर कुलदीप सिंह सुत जयपाल सिंह (निवासी कनेरा थाना अटेर मध्य प्रदेश) का आरोप है, वह सधईपुर स्थित एस एस डेयरी पर मजदूर है, रविवार की सुबह जब वो अपने मालिक से बोलने लगा की मेरा 10 दिन का हिसाब कर दीजिए मुझे किसी जरूरी काम से घर जाना है तों डेयरी संचालक राकेश पटेल व उसके भाई  ने माँ बहन की भद्दी भद्दी गलियां देते हुए मारने पीटने लगे, और पीड़ित मजदूर को हिसाब के बचे पैसे देने से मना कर दिए, पीड़ित ने थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

Related Articles

Back to top button