गोगलापुर और धूती में किया गया कीटनाशक दवा का छिडकाव
ग्राम पंचायत/ ब्लाक पंचायत के माध्यम से दवा का हो रहा छिडकाव
अंकित पाण्डेय/पट्टी।
डेंगू अब गाँव में भी पैर पसार रहा है. अच्छी बात यह है की इस जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अब गाँव समाज भी जागृत हो रहा है. आज गोगलापुर में स्थानीय ओम प्रकाश पाण्डेय और धूती में बीडीसी प्रतिनिधि राजकुमार तिवारी के माध्यम से सफाई कर्मचारियों ने दवा का छिडकाव किया । ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया की गोगलापुर गांव में बुखार के प्रकोप के देखते हुए सफाई कर्मचारी जीतेन्द्र कुमार से कीटनाशक का छिड़काव एवं फागिग कराया ताकि हमारा गाँव बीमारी सेबच सके। इसी के साथ उन्होंने ग्रामवासियों को साफ सफाई के लिए जागरूक भी किया। ग्राम सभा धूती में सफाई कर्मचारी श्यामलाल ने दवा का छिडकाव किया। डेंगू के गाँवों में बढ़ते प्रकोप पर चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अखिलेश जायसवाल ने गाँव लहरिया से बात चीत में कहा की अस्पताल में दवा/एंटीलार्वा की कोई कमी नहीं है जिसे आवश्यकता हो ले जा सकता है बाकी ग्राम पंचायत/ ब्लाक पंचायत व् नगर पंचायत के माध्यम से दवा का छिडकाव कराया जा रहा है।