औराइन सहकारी समिति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए सतीश सिंह, शपथ समारोह में मौजूद रहे सैकड़ो लोग

गाँव लहरिया न्यूज/ मुजाही
मुजाही बाजार स्थित औराइन सहकारी समिति का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सतीश सिंह को अध्यक्ष तथा जयशंकर शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया। मौजूद लोगो ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतीश सिंह ने ईमानदारी से काम करने की शपथ लेकर मौजूद लोगों को सम्मानित भी किया।तहसील क्षेत्र के मुजाही बाजार के समीप औराइन सहकारी समिति केंद्र है। रविवार को समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सतीश कुमार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष तथा जयशंकर शुक्ला को उपाध्यक्ष चुना गया।
ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने किया अभिनन्दन
चुनाव संपन्न होने के बाद सहकारी समिति केंद्र पर भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार सिंह मौजूद रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माला पहना कर अभिनंदन किया । इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने कहा कि ईमानदारी और निष्पक्षता से काम करते हुए लोगो के हित में निर्णय लेना कि हमारा संकल्प है।
पत्रकारों का हुआ सम्मान
शपथ ग्रहण समारोह उन्होंने मौजूद क्षेत्रीय पत्रकारों तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को अंगवस्त्रम तथा माला पहना कर अभिनंदन किया । मुख्य रूप से ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिंह सचिव संदीप सिंह मानवेंद्र सिंह “माना” संजीव सिंह, फतेह बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह एडवोकेट, संतोष तिवारी गौसपुर, डाक्टर आलोक शुक्ला सैफाबाद, रमेश तिवारी प्रधान अरैला, रणजीत सिंह, धर्मजीत सिंह प्यारेपुर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।