जानलेवा : विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहा हाई वोल्टेज तार..

प्राथमिक विद्यालय व राजकीय विद्यालय परिसर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए खतरे का सबब बना हुआ है.

गाँव लहरियां न्यूज / जौनपुर

बदलापुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेहुणा व तियरा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय व राजकीय विद्यालय परिसर के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए खतरे का सबब बना हुआ है. जानकारी के बावजूद जिम्मेदार खामोश हैं। सभी विद्यालयों में 500 से ऊपर छात्र हैं. प्राथमिक विद्यालय डेहुणा में तो तार के साथ ही ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है. विद्यालय परिसर से होकर गया 11 हजार वोल्टेज का तार किसी भी समय टूटकर गिरने से कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है. इसे लेकर बच्चों के अभिभावक भी चिंतित हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विमल यादव व नमिता मिश्रा ने तार हटाने के लिए दर्जनों शिकायती पत्र अधिकारियों को दिया है. बावजूद अभी तक कुछ नहीं हुआ. बीईओ शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तार हटाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है.

Related Articles

Back to top button