खुशखबरी: पट्टी-पृथ्वीगंज सडक निर्माण शुरू

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ मोती सिंह के अथक प्रयासों से शुरू हुआ निर्माण कार्य: चेयरमैन अशोक जायसवाल

मार्ग रहेगा परिवर्तित: सड़क निर्माण तक बंद रहेगा पट्टी-पृथ्वीगंज मार्ग, राहगीरों को दूसरे रास्ते से गुजरना होगा

गाँव लहरिया न्यूज/अंकित पाण्डेय

नगर पंचायत पट्टी में बहुप्रतीक्षित पट्टी पृथ्वीगंज संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.  नगर पंचायत पट्टी के अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ पंडित श्याम शंकर दूबे के मार्गदर्शन में विधिवत वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया. चेयरमैन ने निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए इसको पट्टी वालों के लिए हितकर बताया. गाँव लहरिया से बात-चीत के दौरान अशोक कुमार जायसवाल ने बताया की लम्बे समय से पट्टी चौक लेकर चमन चौराहे तक और उससे आगे पृथ्वीगंज बाजार तक की सड़क की हालत बहुत जर्जर थी जिसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह से कई बार मुलाकात की गयी . अब उन्ही के प्रयासों से क्षेत्र को यह सौगात मिली है. पूजन कार्यक्रम में जिला योजना समिति सदस्य रामचरित्र वर्मा, सभासद संतोष पुष्पाकर, पूर्व अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ, सजीवन सोनी, हरिकेश सिंह गुड्डू,रजनीश मौर्य, पूर्व सभासद शिवकुमार पांडे मंसूर असमद,रमेश चंद्र सोनी, रामलाल जायसवाल,रमेशचंद्र खंडेलवाल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

रोडरोलर लगाकर बंद किया मार्ग

सड़क निर्माण होने के कारण सरकारी अस्पताल कोपट्टी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोड पर रोडरोलर खड़ाकर मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिससे राहगीरों को खासा दिकातों का सामना करना पड़ रहा है खासकर अस्पताल आने वाले बड़ा प्रभावित हो रहे हैं.आपको बता दें कि पट्टी से पृथ्वीगंज होकर बंधवा तक पूरा सड़क निर्माण का कार्य होना है. लगभग एक माह से इस पर गिट्टी डाली जा रही थी. दो सप्ताह से अधिक समय से गिट्टी डालकर इसे छोड़ गया था.

मार्ग हुआ परिवर्तित

निर्माण कार्य के चलते अब मार्ग परिवर्तित रहेगा जो भी रायपुर रोड के रस्ते गुजरते है उन्हें पट्टी नगर के चौक से कुंदनपुर रोड होते हुए जाना पड़ेगा. एंबुलेंस भी अस्पताल जाने के लिए इसी रास्ते से होकर गुजरेगी.लोगों को कुछ दिन कष्ट जरूर होगा उसके बाद उन्हें एक बढ़िया रास्ते पर चलने का मौका मिलेगा.

Related Articles

Back to top button