पुण्यतिथि पर याद किये गए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव
निर्मला रामअजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में आयोजित हुई संगोष्ठी

गाँव लहरिया न्यूज/पट्टी
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
पट्टी क्षेत्र के सदहा गांव स्थित निर्मला रामअजोर यादव फार्मेसी कॉलेज में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।संगोष्ठी के माध्यम से सपा नेता जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी एमएलसी विजय यादव ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व सीएम का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था।उन्होंने कहा कि वे राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक थे। पूर्व सीएम अपने राजनीतिक करियर की शुरुवात 15 वर्ष की आयु में की जब उन्होंने 1954 में महान नेता डॉ० राममनोहर लोहिया के नहर रेट आंदोलन में भाग लिया और जेल गए।1967 में पहली बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा के सदस्य चुने गए।इमरजेंसी के दौरान वे 19 माह जेल में रहे। 1977 में रामनरेश यादव के मंत्रिमंडल में सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री बनाये गए।उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की।वे 1966 से 1998 तक एचडी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल की सरकारोँ में भारत के रक्षामंत्री के पद पर भी रहे। 1985-87 जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनें।1989-1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। 1966 में पहली बार उन्होंन मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ा और रक्षामंत्री बनें।

राजनीती के माहिर खिलाड़ी थे नेता जी
पूर्व सीएम राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते थे।सहकारिता मंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों के हित में बहुत से सराहनीय कार्य किये। उन्हें 2012 को लंदन में अंतरराष्ट्रीय जूरी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।उन्होंने गरीबो एवं असहाय लोगों के हित मे भी सराहनीय कार्य किया।उन्होंने बेरोजगारी,कन्याधन,आदि पर विशेष सहयोग किया।उन्होंने समाज मे महिलाओं के उत्थान पर भी जोर दिया।
मौके पर रामअजोर यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामशंकर यादव,सुरेश यादव,अजय सरोज,दिनेश सरोज,सहाबुद्दीन,लल्लू पल,धर्मेंद्र यादव,प्रभात यादव,शेरबहादुर यादव,अनिल यादव,अलगूराम यादव आदि मौजूद रहे