बेखौफ दबंगो ने अधिवक्ता को बस से उतार जमकर पीटा
अधिवक्ताओ में आक्रोश
गांव लहरिया न्यूज / पट्टी
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार पेशे से अधिवक्ता है, पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि पड़ोसियों से उनकी जमीनी रंजिश चल रही है, जिसको लेकर बीते 4 फरवरी को शाम 6:30 बजे विपक्षियों से विवाद हुआ था और विपक्षियों ने उसकी जमकर पिटाई की थी, जिससे उसका सर फट गया था, इसी बात को लेकर जब वह जिला मुख्यालय जा रहा था तो उसे शनिवार सुबह राजपूत चौराहे पर बस से उतारकर जमकर मारा पीटा गया, जिससे उसके टांके टूट गए, पीड़ित ने पुलिस को नामजद प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, अधिवक्ता की पिटाई को लेकर पट्टी के अधिवक्ताओ में खासा रोष हैं, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.