फतनपुर पुलिस ने छात्र नेता को धमकाया??
गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज
जनपद प्रतापगढ़ के थाना फतनपुर से शेषनाथ नाम के पुलिसवाले ने फोन करके RSS व ABVP कार्यकर्ता सूरज उपाध्याय “विद्यार्थी”* थाने आने के लिए कहा। जब सूरज ने सवाल किया तो पुलिस वाले ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि थाने आओ वहीं पता चलेगा। गाँव लहरिया को सूचित करते हुए सूरज उपाध्याय ने बताया कि कोई पुलिसवाला बिना किसी FIR बिना किसी वारंट अथवा नोटिस जारी किए कैसे थाने पर बुला सकते है..?
RSS व ABVP कार्यकर्ता सूरज विद्यार्थी ‘छात्रसंघ’ व दरोगा की कॉल रिकॉर्डिंग आप भी सुनिए…