पूर्व मंत्री ‘मोती सिंह’ का दिखा पावर, मिंटो में बहाल करा दी पेयजल व्यवस्था
महीनों बाद जलनिगम विभाग से बहाल हुई जल आपूर्ती

गाँव लहरिया न्यूज/मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’
जलनिगम से होने वाली पीने के पानी की सप्लाई महीनों से बंद है. पट्टी नगर के लोग काफी दिन से पेयजल व्यवस्था बहाल कराने के लिए प्रयासरत थे. मामले में काफी लिखा पढ़ी भी की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा.
गाँव लहरिया जानकारी देते हुए चेयरमैन अशोक जायसवाल ने बताया कि मेला का उद्घाटन करने आए पूर्व कैबिनेट मंत्री के कानो तक ज़ब ये बात पहुंची की पट्टी के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड रहा है तो उन्होंने फ़ौरन जिम्मेदारों को निर्देशित किया और महीनों से ठप पड़ी जल निगम की मोटर बन गई और पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई.महीनों भर बाद सप्लाई का पानी पाकर नगर वासियों में ख़ुशी का माहौल है.