गर्भपात और नारकोटिक्स की दवाओं के लिए दिखाना होगा डॉक्टर का पर्चा
डी एम् प्रतापगढ़ का नारकोटिक्स एवं गर्भपात की दवाओं का विक्रय करने वाले औषधि विक्रेताओं को चिकित्सक के पर्चे की एक छायाप्रति अपने रिकार्ड में रखने का निर्देश
मेडिकल स्टोर पर नकली दवाई एवं नशीली दवाई बेचने वाले सावधान हो जाएं बंद हो सकता है उनका मेडिकल स्टोर रद्द हो सकते हैं लाइसेंस
अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज
प्रतापगढ़ । जिला अधिकारी ने औषधि निरीक्षक को जनपद में संचालित थोक मेडिकल स्टोर पर फुटकर दवाओं की विक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने, गर्भपात में प्रयोग होने वाली दवायें एवं नारकोटिक्स दवाओं को चिकित्सक के पर्चे के बिना विक्री पर रोक लगाने को कहा है । नारकोटिक्स एवं गर्भपात की दवाओं का विक्रय करने वाले औषधि विक्रेताओं को चिकित्सक के पर्चे की एक छायाप्रति अपने रिकार्ड में रखने के निर्देश दिये। स्कूल एवं कालेज के निकट स्थित मेडिकल स्टोरों का विशेष निरीक्षण एवं उनके रिकार्ड चेक करने के निर्देश दिये। जनपद में संचालित सभी थोक एवं फुटकर मेडिकल स्टोरो की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।