रानीगंज के मसौली गाँव के लोगों के मतदान बहिष्कार की सूचना पर पहुँचे DM/SP

पूर्व विद्यायक धीरज ओझा और ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा के समझाने पर मानें ग्रामीण

गाँव लहरिया न्यूज़/रानीगंज

लोकसभा के इस महापर्व पर जहां अधिकतर भारत की जनता अगाध उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा था | वही लोकसभा प्रतापगढ़ के विधानसभा रानीगंज क्षेत्र के मसौली गांव के ग्रामवासियों ने आज हो रहे जनपद मे छठवें चरण के चुनाव को लेकर बहिस्कार का रूप दे दिया था | मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने के 3 घंटे बाद भी नहीं पड़ा था कोई वोट |

क्या था पूरा मामला

मतदान स्थल पर घंटो इंतजार कर रहे ग्रामवासियों का कहना था की जब तक उनके गांव में रेलवे अंडर पास/फाटक का निर्माण नहीं होगा तब तक गांव के किसी भी मतदाता की तरफ से मतदान नहीं किया जायेगा | लोगों का कहना है कि रेलवे अंडरपास/फाटक न होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों को गांव में जाने के लिए 5 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है | लोग अपने जान को जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन को पार करते है |

जिले के आला कमान मतदाताओं को मनाने पहुँचे

मतदान अधिकारी द्वारा जैसे ही घटना की जानकारी आला कमान को हुई, तो एसपी सतपाल अंतिल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी मौके पर ग्रामीणो को मतदान की अपील करने पहुंचे घंटो प्रयास के बाद भी अधिकारियो को निराशा ही हाथ लगी | ग्रामीणों को कहना था फाटक नहीं तो वोट नहीं |

पूर्व विधायक की मेहनत लायी रंग

घटना की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा को हुआ तो वे ब्लाक प्रमुख सत्यम ओझा व समर्थको सँग ग्रामीणों के बीच पहुंचे और मनाने मे लग गए, विधायक के कहने पर ग्रामीण वोट देने को हुए तैयार

Related Articles

Back to top button